उखलियात में कड़कनाथ चूजों का वितरण

( 11256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 21 03:06

उखलियात में कड़कनाथ चूजों का वितरण

उदयपुर / महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के समन्वित ग्राम विकास योजनान्तर्गत ग्रीन ट्राईब्स सोसायटी के सहयोग से कोटड़ा ब्लॉक के उखलियात ग्राम में बुधवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की जनजाति उपयोजना के अंतर्गत आंगन में मुर्गीपालन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। विषय विशेषज्ञ डॉ. सुरंश चन्द्र जीनगर ने कड़कनाथ ब्रीड,ं आहार व्यवस्था, दड़बा निर्माण, बीमारियों से बचाव, रखरखाव आदि के बारे में जानकारी दी।  प्रशिक्षण के दौरान चयनित 30 परिवारों को कड़कनाथ ब्रीड के 2 माह के 20 चूजे उपलब्ध कराए। इस अवसर पर एटीआईसी समन्वयक डॉ. इन्द्रजीत माथुर, परियोजना समन्वयक डॉ. लोकेश गुप्ता, ग्रीन टाईब्स सोसायटी के अध्यक्ष ओ.पी.शर्मा, वीरपाल सिंह, पदमसिंह आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच कालू गरासिया, मांगीराम, श्रीमती लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.