पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर का रहेगा मुख्य आतिथ्य

( 10822 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jun, 21 12:06

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा प्रताप जयंती समारोह

पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर का रहेगा मुख्य आतिथ्य

उदयपुर  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएगी कार्यक्रम में देश दुनिया के 12 से अधिक देशों से लोग वर्चुअल शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के महामंत्री तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि प्रथम बार महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, । जिसमें दुनिया के सभी क्षत्रिय संगठनों के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर काम करने वाली सर्व समाज की संस्था भी सहयोगी है । समारोह पूर्ण रूप से वर्चुअल आयोजित होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर होंगे। कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला और गुजरात के आईएएस अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े आलोक पांडे मुख्य वक्तव्य देंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब के विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह  करेंगे । इस अवसर पर महाराणा प्रताप पर प्रथम बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का शोध ग्रंथ का भी विमोचन किया जाएगा । मेवाड़ की सभी क्षत्रिय संस्थाओं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा , बीएन विश्वविद्यालय , चित्तौड़ से जौहर स्मृति संस्थान एवं उदयपुर संभाग के कई संगठनों के साथ लाखों युवाओं को प्रेरणा देने का कार्यक्रम प्रताप जयंती पर वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से 13 जून रविवार सायं  5:00 बजे शुरू होगा । इसका सजीव प्रसारण यूट्यूब से और फेसबुक पेज से किया जाएगा कार्यक्रम का संयोजक डॉ शिवदान सिंह जोलावास करेंगे । समारोह में नॉर्वे , कीनिया , कनाडा , इटली , ऑस्ट्रेलिया , लंदन , यूएसए , मॉरीशस , गाना आदि देशों के साथ वहां काम कर रहे राजपूत एसोसिएशन , राजस्थान एसोसिएशन और इसी विचारधारा की अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी चेयरमैन इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी करेंगे । कार्यक्रम में वागड़ क्षेत्र के प्रतिनिधि अशोक सिंह मेतवाला , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मनोहर सिंह  कृष्णावत , क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालू सिंह  कानावत आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुड़े हुए हैं । कृष्णावत ने बताया कि इसका सजीव प्रसारण लाखों घरों तक होगा जिससे एक ही समय में लाखों दर्शक इससे जुड़ कर देखेंगे देश के साथ दुनिया में महाराणा प्रताप जयंती का यह पहला अंतरराष्ट्रीय भव्य आयोजन होगा । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.