पांच दिवसीय वर्चुअल काॅन्फ्रेन्स एण्ड एक्सपो ”प्रत्यावर्तन“ आज से आरम्भ

( 7009 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 21 03:06

पांच दिवसीय वर्चुअल काॅन्फ्रेन्स एण्ड एक्सपो ”प्रत्यावर्तन“ आज से आरम्भ

उदयपुर,  उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, सतगुण संघ एवं इन्टरनेषनल सर्टीफिकेषन सर्विसेज के संयुक्त तत्वावधान आयोजित पांच दिवसीय वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स एण्ड एक्सपो ”प्रत्यावर्तन“ आज से आरम्भ हुआ।
कॉन्फ्रेन्स के मुख्य वक्ता यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने अपने सम्बोधन मे सतत औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण किये जाने का आव्हान किया। अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने यूसीसीआई द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाष डाला। 
अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने बताया कि यूसीसीआई द्वारा गुडली में स्थापित हानिकारक अपषिश्ट प्रबन्धन सुविधा केन्द्र राजस्थान का एकमात्र औद्योगिक अपषिश्ट निस्तारण सुविधा केन्द्र है। यूसीसीआई द्वारा गुडली में ई-वेस्ट कलेक्षन सेन्टर तथा इन्सीनरेटर की स्थापना कर अपषिश्ट को जलाकर भस्म करने की सुविधा का विकास किया जाना प्रस्तावित है। कलडवास औद्योगिक क्षेत्र में यूसीसीआई द्वारा कॉमन एफ्ल्यूएन्ट ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट (सी.ई.टी.पी.) स्थापित किये जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही यूसीसीआई परिसर में पर्यावरण षोध एवं टेस्टिंग लैबोरेट्री स्थापित किये जाने की योजना को मूर्त रुप प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इण्डिया के तहत आने वाली नेषनल एक्रेडेषन बोर्ड फाॅर सर्टीफिकेषन बाॅडिज के सीईओ श्री राजेष माहेष्वरी थे। आरम्भ में आईसीएस के एमडी श्री सुन्दर कटारिया ने सभी का स्वागत किया। ‘प्रत्यावर्तन’ ऑनलाईन वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स में एईआरबी के श्री जी.आर. श्रीनिवासन, श्री आईसीएस उदयपुर के श्री राजेष कटारिया एवं अन्य वक्ताओं द्वारा भी विचार रखे गये। 
इस राश्ट्रस्तरीय कॉन्फ्रेन्स में देष के प्रमुख पर्यावरणविद, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान विषेशज्ञ तथा सामाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। 
दिनांक 11 जून को ऑनलाईन कॉन्फ्रेन्स का समापन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.