कुली व सफाई कर्मचारियों को राहत सामग्री वितरण

( 11292 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jun, 21 05:06

किंग सेना संगठन द्वारा उदयपुर  व राणा प्रताप नगर स्टेशन पर कार्यरत कुली व सफाई कर्मचारियों को राहत सामग्री वितरण

कुली व सफाई कर्मचारियों को राहत सामग्री वितरण

खाद्य सामग्री व फेस मास्क का वितरण उदयपुर सिटी व राणाप्रताप नगर स्टेशन पर कार्यरत कुल 15 कुलियों को  जो कि वर्तमान में कोविड 19 की वजह से पिछले डेढ़ साल से यात्री गाड़ियों के बंद हो जाने तथा यात्री भार कम होने के कारण आमदनी से वंचित हो गए थे, उनको अपने परिवार के लालन पोषण में कठिनाई हो रही थी। महामारी की इस कठिन परिस्थिति को देखते हुए उदयपुर के समाजसेवी संगठन “किंग सेना' दवारा 15 कुलियों व 07 सफाई कर्मियों को उदयपुर स्टेशन पर आज दिनांक 6 जून 2021 को राशन सामग्री व फेस मास्क का वितरण किया गया जिससे वह सभी अपने घर परिवार का पालन पोषण कर सकें। 

उक्त अवसर पर किंग सेना की तरफ से पूरे स्टेशन परिसर को हाइपो सोलुशन का छिडकाव कर सैनिटाइज   किया गया। 

 

इस आयोजन में किंग सेना की तरफ से श्री गिरीश वैष्णव जी, श्रीमति अनीता शर्मा व श्री हर्ष कुमावत एवं रेलवे की तरफ से क्षेत्रीय अधिकारी श्री मुकेश श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक श्री सांवरमल मीणा, स्वास्थ्य  निरीक्षक श्री दिनेश कुमार  उपस्थित रहे। रेलवे की ओर से  इस आयोजन के लिए किंग सेना के संस्थापक श्री कुंवर गगन सिंह का आभार व्यक्त किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.