यूसीसीआई का एमओयू के तहत 100 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें प्रदान करने का संकल्प पूरा

( 13261 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 21 03:06

स्वयं जिला कलेक्टर श्री चेतन देवडा एवं सीएमएचओ श्री दिनेश खराडी ने यूसीसीआई परिसर में स्वीकार की आखिरी 50 मषीनें

यूसीसीआई का एमओयू के तहत 100 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें प्रदान करने का संकल्प पूरा

उदयपुर,  जिला कलेक्टर श्री चेतन देवडा के साथ उदयपुर चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के पायरोटेक टेम्पसन्स हाॅल में सायं 5.30 बजे परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट श्री ओ.पी. बुनकर तथा जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेष खराडी उपस्थित थे। 
अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने जिला कलेक्टर महोदय एवं अन्य प्रषासनिक अधिकारियों का यूसीसीआई में स्वागत किया। श्री कोठारी ने लाॅकडाउन अवधि के दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का ध्यान रखते हुए जिले की व्यवस्था को भली-भांति सम्हालने के लिये जिला कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त किया। 
जिला कलेक्टर श्री चेतन देवडा ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान यूसीसीआई द्वारा जिला प्रषासन को प्रदान किये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूसीसीआई एवं यूसीसीआई सदस्यों द्वारा कोरोना का संक्रमण रोकने तथा कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए आवष्यक ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मषीनें, ऑक्सीजन प्लाण्ट, ऑक्सीजन सिलेण्डर्स, ऑक्सीजन टेस्टिंग लैब, वैक्सीनेषन कैम्प, प्लाजमा एवं ब्लड डोनेषन कैम्प लगाकर प्रषासन को और सम्भाग को संजीवनी प्रदान की है। भवविभोर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस वक्त यूसीसीआई एक संकटमोचक के रुप में उभरी है।  
अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट श्री ओ.पी. बुनकर ने कहा कि ईष्वर से यह प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर नहीं आने पाये किन्तु यदि दुर्भाग्यवष ऐसा होता है तो इसकी तैयारी अभी से रखनी होगी।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेष खराडी ने जानकारी दी कि 45 वर्श से अधिक आयुवर्ग के लिये वैक्सीन केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है एवं फिलहाल इसकी आपूर्ति पर्याप्त है। किन्तु 18 वर्श से अधिक आयु वर्ग के लिये वैक्सीन मुहैया करवाने का दायित्व राज्य सरकार का है। प्रषासन द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि 45 प्लस के वैक्सीन के बैच में से ऋण के रुप में वैक्सीन लेकर 18 प्लस आयु वर्ग को लगाई जाये। 
 यूसीसीआई के पदाधिकारी वरिश्ठ उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन, उपाध्यक्ष श्री विजय गोधा, मानद महासचिव डाॅ. अंषु कोठारी, मानद कोशाध्यक्ष श्री सन्दीप बापना एवं पूर्वाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने एकमत से इस कठिन समय में जिला कलेक्टर द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की एवं उद्योगों एवं औद्योगिक क्षेत्रों को भी संचालन में आने वाली परेषानियों को दूर करने में मदद के लिये प्रषासन की प्रषंसा की। 
 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मषीनों के लिये उदारता से विŸाीय सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्य योगदानकर्ताओं का अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने आभार व्यक्त किया।
जिला कलेक्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये डीजल जनरेटर सेट उपलब्ध करवाने के अनुरोध पर षीघ्र ही यूसीसीआई के पूर्वाध्यक्ष एवं मेवाड - हारमनी ग्रुप के चेयरमैन श्री बी.एच. बापना ने सीएचसी नाई के लिये अपनी सहमति दे दी। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं अन्य सदस्यों के माध्यम से यूसीसीआई सम्भाग के सभी सीएचसी में जनरेटर उपलब्ध करवाने के लिये प्रयास करेगा।
अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने बताया कि उदयपुर चैम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक क्षेत्रों के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के टीकाकरण हेतु वृहद कैम्प का आयोजन किया है। यह दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर शुक्रवार, दिनांक 4 जून एवं शनिवार दिनांक 5 जून, 2021 को मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में यूसीसीआई के चेम्बर भवन में आयोजित किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.