नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में डॉक्टर की मनमानी

( 14755 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jun, 21 02:06

नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में डॉक्टर की मनमानी

नसीराबाद | नसीराबाद उपखण्ड के सबसे बड़े हॉस्पिटल राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कुछ डॉक्टरों की मनमानी आम है । इनको मरीज की बीमारी के अनुरूप नहीं, बल्कि यह अपनी मनमानी से चलते है । आज आपात कालीन चिकित्सा कक्ष में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के महामंत्री अशोक लोढ़ा ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अर्चना गर्ग से अपनी परेशानी बार - बार लगातार कफ आने की बात बताई एवं एक्सरे कर देखने की बात करी तो डॉक्टर अर्चना गर्ग भड़क गई और साफ मना कर दिया कि किसी भी फिजिशियन को दिखाओ । यह काम मेरा नही है । जबकि आपात कालीन सेवा में हर तरह के मरीज को देखा जाता है । इस समय, जो कि कोरोना काल चल रहा है, अधिकतर मरीज कफ, बुखार, जुखाम इत्यादि के ही आते है। अगर कफ का इलाज फिजिशियन को ही करना है तो किसी अन्य को आपात कालीन सेवा में बैठाने का क्या तुक है?

शिकायत कर्ता द्वारा इस मामले की शिकायत जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को दी गई है ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.