यूसीसीआई एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने की व्यापारिक प्रतिश्ठान प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक खोलने हेतु अनुमत किये जाने की मांग

( 8317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jun, 21 03:06

यूसीसीआई एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने की व्यापारिक प्रतिश्ठान प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक खोलने हेतु अनुमत किये जाने की मांग

उदयपुर,  उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री तथा चेम्बर ऑफ कॉमर्स - उदयपुर डिविजन ने व्यापारिक प्रतिश्ठान खोलने का समय 11 बजे से 5 बजे किये जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत को प्रेशित ज्ञापन में यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने यह सुझाव दिया गया है कि सरकार द्वारा राज्य में दिनांक 2 जून 2021 से कोविड - 19 की नई गाईड लाईन के तहत प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक की समयावधि के लिये ही व्यावसायिक गतिविधियां अनुमत की है। इस नये आदेष से उदयपुर सम्भाग के व्यवसाय जगत को निराषा हुई है। इस समयावधि में व्यवसाय नहीं रहता है। प्रातः 6 बजे व्यापारिक प्रतिश्ठान संचालन के लिये व्यवसायी को अपनी दिनचर्या सुबह साढे चार - पांच बजे से आरम्भ करनी होगी। इसके बावजूद सुबह 6 बजे षायद ही कोई ग्राहक खरीददारी करने निकलेगा और 11 बजे पुनः व्यवसाय बन्द करने का समय निर्धारित किया गया है जबकि अधिकांष व्यावसायिक प्रतिश्ठान 10 बजे ही खुलते हैं। 
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से लम्बे समय से अपनी आजीविका से वंचित व्यापारियों को कोई विषेश मदद नहीं मिलेगी। काफी समय से लाॅकडाउन होने से व्यापारी आर्थिक रुप से काफी परेषान हो चुका है। 
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री श्री राजमल जैन ने बताया कि सरकार की तरफ से व्यापारियों को किसी तरह की कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिल रही है। 
इस सन्दर्भ में यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने यह सुझाव दिया है कि प्रातः खुलने वाले सब्जी, फ्रूट्स, दवाइयां, किराना आदि की दुकानों हेतु 11 बजे तक का समय सरकार ने निर्धारित किया हुआ है। यह सभी दुकानें बंद होने के पश्चात अन्य सभी बाजार खुल जाए जिससे दो अलग-अलग चरणों में व्यापारिक प्रतिश्ठानों के  खुलने से बाजार में ग्राहकों की भीड़ नहीं रहेगी।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक श्री गणेष डागलिया के अनुसार नई कोरोना गाईड लाईन की पालना होना मुष्किल प्रतीत हो रहा है क्योंकि 6 बजे से 11 बजे तक के कम समय में काफी भीड होने की सम्भावना है। ऐसे में व्यापारी दुकान पर आए ग्राहक से कोविड गाईड लाईन की पालना करवाएगा या व्यापार करेगा।
अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने बताया कि यूसीसीआई द्वारा दिनांक 25 मई को दिये गये प्रतिवेदन के पीछे यही मंशा थी। बाजार 11 बजे से 5 बजे तक के लिये खोलने की अनुमति से लगातार नुकसान उठा रहे व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी अन्यथा व्यापारियों को कोई अन्य कदम उठाना पडेगा जिसका इस कठिन समय में सरकार पर विपरीत प्रभाव पडेगा। 
इस विशय में यूसीसीआई एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स की यह संयुक्त मांग है कि प्रातः खुलने वाले सब्जी, फ्रूट्स, दवाइयां, किराना  आदि की दुकानों के 11 बजे बंद होने के उपरान्त अन्य सभी बाजार 11 बजे से 5 बजे तक के लिये खोलने की अनुमति प्रदान की जाये। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.