वागड़ नेचर क्लब का ‘एक्सप्लोरिंग बर्ड्स’ कार्यक्रम

( 5056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 21 01:05

माही बैकवाटर क्षेत्र में फ्लेमिंगो और कॉर्मोरेंट्स के बड़े समूहों ने मन मोहा

वागड़ नेचर क्लब का ‘एक्सप्लोरिंग बर्ड्स’ कार्यक्रम

बांसवाड़ा, दक्षिण राजस्थान में परिंदों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे वागड़ नेचर क्लब द्वारा क्षेत्र में पाएं जाने वाले पक्षियों के संबंध में डेटा एकत्र करने के लिए प्रारंभ किए गए ‘एक्सप्लोरिंग बर्ड्स’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार माही बैकवाटर क्षेत्र में बर्डवॉचिंग की गई। इस दौरान क्लब सदस्यों ने बर्डवॉचिंग करते हुए पक्षियों के संबंध में डेटा का संग्रहण किया।
क्लब के सदस्य व वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर भरत कंसारा, जय शर्मा व भुवन कुमार के दल ने आज जनसंपर्क उपनिदेशक व पक्षीविशेषज्ञ डॉ. कमलेश शर्मा व अन्य सदस्यों के साथ माही बैकवाटर क्षेत्र में बर्डवॉचिंग करते हुए स्थानीय पक्षियों की संख्या, पक्षियों के प्रजनन और जैव विविधता की उपस्थिति पर जानकारी संकलित की। क्लब सदस्यों ने बताया कि ग्रीष्मऋतु के चलते फिलहाल यहां पर पांच सौ से अधिक फ्लेमिंगों और हजारों की तादाद में कॉर्मोरेंट्स दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर ब्लेग विंग्ड स्टील्ट, व्हाईट थ्रोटेड किंगफिशर, पाईड किंगफिशर, रिवर टर्न, विस्कर्ड टर्न, ओपन बिल स्टॉर्क्स, पेंटेड स्टॉर्क्स, व्हाईट व ग्लोसी आईबिस व अन्य स्थानीय पक्षियों की भी साईटिंग की गई है।  
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.