हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा भीलवाड़ा सहित अन्य 4 जिलो को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित

( 7287 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 21 02:05

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा भीलवाड़ा सहित अन्य 4 जिलो को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित

भीलवाड़ा । हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड (वेदांता समूह) द्वारा भीलवाड़ा सहित उदयपुर, चित्तौडगढ़, अजमेर, राजसमंद में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता व वेदांता गु्रप के चेयरमेन श्री अनिल अग्रवाल की उपस्थिति में 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण कार्यक्रम सोमवार को वर्चुअली सम्पन्न हुआ।

भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते भी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता व संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रख राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हेतु निरंतर अथक् प्रयास किए जा रहे है।

श्री नकाते ने वेदांता ग्रुप द्वारा भीलवाड़ा जिले को भी 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहयोगार्थ उपलब्ध कराये जाने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिले को मिलने पर उपयोगी साबित होंगे।

इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के आगूंचा क्लस्टर हेड श्री विनोद कुमार , सीएसआर हेड श्री दलपत सिंह चैहान ,जिला चिकित्सा अधिकारी श्री मुस्ताक खान भी मौजूद रहे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.