15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन ई.एस.आई.सी. हॉस्पिटल के लिए रवाना की

( 13268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 21 02:05

15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन ई.एस.आई.सी. हॉस्पिटल के लिए रवाना की

उदयपुर,  जिला प्रशासन, महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के साथ हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. के तहत उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी द्वारा 15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन ई.एस.आई.सी. हॉस्पिटल के लिए रवाना की गई।
इस अवसर पर वरिश्ठ उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन, उपाध्यक्ष श्री विजय गोधा, मानद महासचिव डॉ. अंषु कोठारी, मानद कोशाध्यक्ष श्री सन्दीप बापना एवं आर्कगेट के श्री राजेश भाटिया उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व 31 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें यूसीसीआई द्वारा अस्पताल प्रशासन को सौंपी गई हैं जो कोरोना रोगियों के उपचार हेतु महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं ई.एस.आई.सी. अस्पताल में उपयोग में आ रही हैं।
कोरोना का संक्रमण रोकने तथा कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए आवष्यक उपकरण मुहैया करवाने में यूसीसीआई जिला एवं अस्पताल प्रशासन को हर सम्भव सहयोग प्रदान कर रहा है। अतः जिला श्री चेतन देवडा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेष खराडी के माध्यम से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की बढती हुई गम्भीरता को देखते हुए यूसीसीआई ने विचार-विमर्ष कर इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। इस प्रक्रिया में एक एमओयू यूसीसीआई, जिला प्रशासन एवं सीएमएचओ के मध्य कल दिनांक 15 मई को निश्पादित कर उपलब्ध 15 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मषीनों को ग्रामीण इलाकों में स्थित सीएचसी के लिए उपलब्ध कराना तय किया।  
ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मषीनों के लिये उदारता से वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्य योगदानकर्ता वण्डर सीमेन्ट, वाॅलकेम एवं फिमाकेम, सिक्योर मीटर्स, पीआई फाउण्डेशन ट्रस्ट, मेवाड - हारमनी ग्रुप, रवीन्द्र हेराईज, आर्कगेट एवं उनके स्टाफ सदस्य, फ्यूजन आउटसोर्सिंग, अरावली ग्रुप का यूसीसीआई के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.