R.K. Mall में आयोजित होगा रक्तदान शिविर

( 8840 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 21 12:05

R.K. Mall  में  आयोजित होगा रक्तदान शिविर

उदयपुर। शहर में रक्त की होती कमी को देखते हुए राउण्ड टेबल इण्डियाए लेडिज सर्किल इण्डिया व लाइफ लाईन की ओर से शनिवार को पंचवटी स्थित आरके मॉल में प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा।

उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल के दीपेश कोठारी ने बताया कि कोरोना के संकट के समय जरूरतमंदो के लिये रक्त की कमी हो गयी है। टीकाकरण से पश्चात कम से कम 15 दिनों तक रक्तदान नंही कर सकने की बात को ध्यान में रखते हुए युवाआंे की टीम ने शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि कोई भी मरीज रक्त की कमी से न जूझें।
लाइफ लाइन के उमेश मनवानी ने बताया कि वे व्यक्ति ही रक्तदान कर सकते है जिन्हें प्रथम टीका लगे हुए 14 दिन हो गयें और दूसरा टीका बाकी होएदूसरा टीका लगे 14 दिन हो गये होएजो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव हुआ हो और उसकी कोरोना रिपार्ट नेगेटिव आये 28 दिन हो गये होए और वह व्यक्ति जिसके दोनों टीके बाकी हो।
इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता के लिये व्यक्तिगत बिस्तर चद्दरेंए प्रत्येक रक्तदान के बाद साफ करने के लिए स्टाफ की व्यवस्था की गई है। हवा के दूषित होने की संभावना को कम से कम करने के लिये खुले में शिविर आयोजित किया जायेगा। बेड को खुले क्षेत्र में कम से कम ओवरलैप में रखा जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.