मानवाधिकार पर जी-7 की आलोचना को चीन ने खारिज किया

( 6140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 21 04:05

मानवाधिकार पर जी-7 की आलोचना को चीन ने खारिज किया

बीजिंग,  चीन की सरकार ने बृहस्पतिवार को दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के विदेशमंत्रियों द्वारा उसके मानवाधिकार एवं आर्थिक रिकॉर्ड को लेकर की गईं आलोचना को सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि वे चीन के मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि लंदन में बुधवार को जी- 7 के राजनयिकों द्वारा बीजिंग के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए गए।उन्होंने उन पर चीन के मामलों में स्पष्ट रूप से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। वांग ने मीडिया से बातचीत में कहा, चीन इसकी कड़ी निंदा करता है।

उल्लेखनीय है कि जी-7 के नेताओं द्वारा बुधवार को जारी बयान से बीजिंग पर उईंगर और अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार, बड़े पैमाने पर लोगों के हिरासत में लेने, जबरन काम कराने एवं नसबंदी के मुद्दे पर कूटनीतिक दबाव बढ़ गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.