इजराइल से जीवन रक्षक उपकरण की पहली खेप पहुंची भारत

( 6017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 21 04:05

इजराइल से जीवन रक्षक उपकरण की पहली खेप पहुंची भारत

 नईं दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाईं को मजबूती देने के लिए इजराइल ने भारत को बड़ी मद्द भेजी है। इजराइल से जीवन रक्षक उपकरण की पहली खेप बुधवार को भारत पहुंच गईं। भारत को भेजे जाने वाले इन उपकरणओं में ऑक्सीजन जनरेटर्स और रेस्पेरेटर्रस शामिल हैं। ये सभी उपकरणों को विशेष विमानों के जरिए भारत लाया गया है।

ऐसी और उड़ानों के जरिये आपात चिकित्सा सहायता पहुंचायी जायेगी । इसमें समूह एवं व्यत्तिगत आक्सीजन संयंत्र, श्वसन में सहायक उपकरण, दवा सहित अतिरित्त चिकित्सा उपकरण शामिल हैं ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.