फिटनेस और चीजों को सरल रखने से हालिया दौरे पर टीम को मिली सफलता : सुरेन्द्र

( 13198 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 21 04:05

फिटनेस और चीजों को सरल रखने से हालिया दौरे पर टीम को मिली सफलता : सुरेन्द्र

बेंगलुर,  भारतीय पुरष हॉकी टीम के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार का मानना है कि यूरोप और अर्जेटीना के अपने हालिया दौरों पर बेहतर स्तर के साथ चीजों को सरल रखने से टीम को शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिली।

राष्ट्रीय टीम के लिए 135 मैच खेल चुका 27 साल का यह खिलाड़ी अर्जेटीना के खिलाफ खेले गये एफआईंएच प्रो लीग के दोनों मैचों के अलावा चार अयास मैच में से दो में टीम का हिस्सा था।

सुरेन्द्र ने हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में कहा, मुझे लगता है कि इन दोनों दौरों पर टीम के शानदार प्रदर्शन में फिटनेस ने अहम भूमिका निभाईं।

टीम की फिटनेस अगर इस स्तर की नहीं होती तो मुझे नहीं लगता कि हम अर्जेटीना और यूरोप में इतना अच्छा प्रदर्शन करते। उन्होंने कहा, जब आपका फिटनेस स्तर बेहतर होता है तो आप खुद ही मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप जानते हैं, जब आप इतने लंबे समय तक प्रतियोगिता से दूर रहते हैं, तो ऐसे फिटनेस स्तर को बनाए रखना मुश्किल हो जाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.