भारतीय तीरंदाज स्विस विश्व कप में भाग नहीं ले सकेंगे

( 10642 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 21 04:05

भारतीय तीरंदाज स्विस विश्व कप में भाग नहीं ले सकेंगे

कोलकाता,  ओलंपिक टिकट हासिल कर चुके भारतीय तीरंदाज लुसाने में वि कप के दूसरे चरण में भाग नहीं ले पायेंगे क्योंकि उनके अल्पकालिक वीजा आवेदन को स्विट्जरलैंड दूतावास ने खारिज कर दिया है।भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी के दूसरे लहर से बुरी तरह से जूझ रहा है जिससे कईं देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय तीरंदाज अब सीधे पेरिस में वि कप तीसरे चरण में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जो भारतीय महिला रिकर्व टीम के लिए अंतिम ओलंपिक द्रालीफिकेशन प्रतियोगिता होगी। यह सात दिवसीय प्रतियोगिता 23 जून से शुरू होगी।भारतीय तीरंदाजी संघ के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने पीटीआईं- भाषा से बताया, स्विस दूतावास ने किसी भी अल्पकालिक वीजा की अनुमति नहीं दी और हमारे पास स्टेज 2 वि कप (17-23 मईं) के लिए बहुत कम समय था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.