आस्ट्रेलियाईं मालदीव रवाना हुए, न्यूजीलैंड का दल आज जाएगा

( 12204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 21 04:05

आस्ट्रेलियाईं मालदीव रवाना हुए, न्यूजीलैंड का दल आज जाएगा

नईं दिल्ली, आईंपीएल में शामिल आस्ट्रेलियाईं दल मालदीव रवाना हो गया और दक्षिण अफ्रीका के दल ने स्वदेश का रख किया जबकि न्यूजीलैंड के दल को वापसी के लिए शुावार तक इंतजार करना होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईंपीएल) के निलंबित होने के बाद विदेशी क्रिकेटरों ने भारत को अलविदा कहना शुरू कर दिया है और उम्मीद जताईं है कि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उबर जाएगा।

कोरोना वायरस से सांमित माइक हसी को छोड़कर आस्ट्रेलिया का 40 सदस्यीय दल गुरवार को मालदीव रवाना हो गया। आस्ट्रेलियाईं दल 15 मईं तक यात्रा पाबंदिया समाप्त होने तक मालदीव में इंतजार करेगा जिससे कि स्वदेश रवाना हो सकें।

चेन्नईं सुपर किंग्स के कोच माइक हसी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अभी चेन्नईं में ही रहेंगे  ।क्रिकेटआस्ट्रेलिया ने विज्ञप्ति में कहा, हम पुष्टि कर सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाईं खिलाड़ी, कोच, मैच अधिकारी और कमेंटेटर भारत से सुरक्षित निकल गये हैं और मालदीव पहुंच रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.