पोस्टमास्टर’’ का वाचन आज

( 2177 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 May, 21 02:05

पोस्टमास्टर’’ का वाचन आज

 उदयपुर, रवीन्द्र नाथ टैगोर की 160 वीं जयंती पर कहानी पोस्टमास्टर  का आनॅलाईन वाचन आज।  भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं दी परफोमर्स कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कविवर रवीन्द्र नाथ टैगोर की 160 वीं जयंती के अवसर पर उनके द्वारा लिखित कहानी ‘‘पोस्टमास्टर’’ का वाचन आज दिनांक 07 मई 2021 को भारतीय लोक कला मण्डल के सोशियल मीडिया पेज फेस बुक पर  सायं 05 बजे प्रसारित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि भारत के प्रथम नोबल पुरूस्कार प्राप्त, प्रसिद्ध लेखक, कवि एवं चित्रकार रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी ‘‘पोस्टमास्टर’’ एक मार्मिक एवं सामाजिक रिश्तों पर आधारित कहानी है। जिसका वाचन अभिनेता शुभम आमेटा द्वारा किया जाएगा
 संस्था द्वारा प्रति वर्ष इस अवसर पर रंगमचीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। परन्तु वर्तमान परिस्थितियों में  कोविड-19 की अनुपालना में मंचीय प्रस्तुति करना संभव नहीं है। साथ ही कलाकारों को एकत्रित कर नाटक के रूप में रिकार्ड करना संभव नहीं है अतः ऐसी परिस्थिति में उक्त दिवस पर आनॅलाईन माध्यम से गुरूवर द्वारा लिखित कहानी ‘‘पोस्टमास्टर’’ वाचन किया जाएगा।  संस्था द्वारा पूर्व में भी रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित नाटकों का मंचन समय-समय पर किया जाता रहा है जिसमें प्रमुख रूप से संस्था द्वारा निर्मित कठपुतली नाटिका ‘‘काबुलीवाला, नृत्य नाटिका चित्रांग्दा नाटक ‘‘मास्टर साहब, ऐकला चालो आदि।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.