जयशंकर डिजिटल तरीके से जी-7 की बैठक में शामिल हुए

( 7431 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

जयशंकर डिजिटल तरीके से जी-7 की बैठक में शामिल हुए

लंदन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में बुधवार को जी7 के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक में डिजिटल तरीके से हिस्सा लिया। उन्होंने बैठक में प्रत्यक्ष रूप से मौजूद न रहने का फैसला किया क्योंकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो सदस्य कोरोना वायरस से सांमित पाए गए थे।

मंत्री ने वीडियो लिंक के माध्यम से अन्य विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा में हिस्सा लिया जो टीके के भंडार तक उचित पहुंच सुनिश्चित करने और कोवैक्स के तौर पर जानी जाने वाली वैश्विक टीका वितरण योजना के लिए सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी।इसके साथ ही बुधवार को जी7 वार्ता के एजेंडे में मीडिया स्वतंत्रता, मनमाने ढंग से हिरासत में रखना और लड़कियों की शिक्षा शामिल था।अपने होटल के कक्ष से बैठक में शामिल होने की तस्वीर के साथ जयशंकर ने ट्वीट किया, जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में साइबर भागीदारी। इतने दूर, फिर भी करीब। जयशंकर के साथ ब्रिटेन गये प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोविड-19 से सांमित पाये गये हैं। इस वजह से एहतियात के तौर पर विदेश मंत्री ने जी7 की बैठक समेत अपने शेष आधिकारिक कार्यांमों में डिजिटल तरीके से शामिल होने का फैसला किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.