न्यायाधीशों की मौखिक टिप्पणियों से जुड़ी रिपोर्टिग पर रोक लगाने की गुहार नहीं लगाएंगे: ईंसी

( 5825 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

न्यायाधीशों की मौखिक टिप्पणियों से जुड़ी रिपोर्टिग पर रोक लगाने की गुहार नहीं लगाएंगे: ईंसी

नईं दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि इसको लेकर सर्वसम्मति थी कि न्यायाधीशों द्वारा की गईं मौखिक टिप्पणियों की मीडिया रिपोर्टिग पर रोक लगाने के लिए उच्चतम न्यायालय से कोईं गुहार नहीं लगानी चाहिए।

आयोग ने उस खबर को लेकर यह टिप्पणी की है जिसमें कहा गया है कि चुनाव आयोग की तरफ से ही मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गईं कि न्यायाधीशों द्वारा की गईं मौखिक टिप्पणियों की र्पिाेटिंग से मीडिया को रोका जाए तथा उच्चतम न्यायालय में आयोग ने एक विशेष अनुमति याचिका भी दायर की। यह पूरा मामला मद्रास उच्च न्यायालय की उस टिप्पणी से जुड़ा है जिसमें उसने विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाओं की अनुमति देने के संदर्भ में चुनाव आयोग के खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि आयोग के लोगों पर हत्या का मामला चलना चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.