12 सांसदों की बिडेन प्रशासन से डब्ल्यूटीओ में भारत के प्रस्ताव का समर्थन न करने की अपील

( 7080 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

12 सांसदों की बिडेन प्रशासन से डब्ल्यूटीओ में भारत के प्रस्ताव का समर्थन न करने की अपील

वाशिंगटन, अमेरिका के 12 रिपब्लिकन सांसदों ने बिडेन प्रशासन से भारत और दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के समक्ष रखे गए उस प्रस्ताव का समर्थन न करने की अपील की है, जिसमें कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच कुछ बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार संबंधित पहलुओं (ट्रिप्स) में अस्थायी छूट देने का अनुरोध किया गया है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाय को मंगलवार को लिखे गए पत्र में इन 12 प्रभावशाली सांसदों ने तर्क दिया है कि अगर अमेरिका बौद्धिक संपदा अधिकारों को छोड़ देगा, तो यह नवोन्मेष एवं उत्पादन को नुकसान पहुंचाएगा और इसके परिणामस्वरूप कम लोगों को टीका लग पाएगा। यह पत्र भारत और दक्षिण अफ्रीका के नेतृत्व में 60 विकासशील देशों द्वारा इस संबंध में दिए गए प्रस्ताव के जवाब में लिखा गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.