अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से कईं भारतीय-अमेरिकी भारत में फंसे

( 7181 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से कईं भारतीय-अमेरिकी भारत में फंसे

वाशिंगटन,  कोरोना वायरस के बेहताशा बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने भारत से यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे कईं परिवार अपने सदस्यों से बिछड़ गए हैं और भारत में फंस गए हैं। वे अपने प्रियजनों के अंतिम समय में उनसे मिलने तथा उनके अंतिम संस्कार में शिरकत करने के लिए भारत गए थे।

कुछ मामलों में देखा गया है कि परिवार का कमाने वाला सदस्य ही भारत में फंस गया है और उनके अमेरिका में अपने परिवार से जल्द मिलने की संभावना नहीं लगती है, क्योंकि भारत में दूतावास और महावाणिज्य दूतावास बंद हैं। बिडेन प्रशासन का यह प्रतिबंध चार मईं से अमल में आ गया है।अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, इस प्रतिबंध से छात्रों, शिक्षाविदों, पत्रकारों और कुछ व्यक्तियों को छूट दी गईं है। भारत में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह प्रतिबंध बेमियादी अवधि के लिए लगाया गया है। अमेरिका में स्कील्ड इम्मिग्रैंट्स की सह संस्थापक नेहा महाजन ने पीटीआईं-भाषा से कहा, मेरे पति के पास 2008 से एच- ।बी वीज़ा है और उन्हें अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए 17 अप्रैल को भारत जाना पड़ा। तब से, भारत में अमेरिकी दूतावास बंद है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.