भारत-ब्रिटेन शिखर सम्मेलन से संबंधों में आए बदलाव: ब्रिटिश उच्चायुक्त

( 5593 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

भारत-ब्रिटेन शिखर सम्मेलन से संबंधों में आए बदलाव: ब्रिटिश उच्चायुक्त

नईं दिल्ली, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बुधवार को कहा कि भारत ब्रिटेन शिखर सम्मेलन के परिणामस्वरूप द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय बदलाव आए हैं क्योंकि इससे कारोबार, निवेश, जलवायु परिवर्तन, आवागमन सहित विविधि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। भारत और ब्रिटेन ने मंगलवार को दोनों देशों के संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी की ओर ले जाने के लिए महत्वाकांक्षी रोडमैप 2030 को अनुमति दी। साथ ही दोनों देशों ने अवसरों और क्षमताओं का पूरा लाभ उठाने के उद्देश्य से अंतरिम व्यापार समझौते पर विचार करने सहित व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते ाएफटीएा के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा की।एलिस ने डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं से कहा, शिखर सम्मेलन और समझौतों से भारतब्रिटेन के संबंधों में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि शिखर बैठक दोनों पक्षों के विविध क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में नयी शुरूआत करने के संकल्प को प्रदर्शित करता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.