सेंसेक्स 424 अंक उछला

( 9034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

सेंसेक्स 424 अंक उछला

मुंबईं,  शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और बीएसईं सेंसेक्स 424 अंक उछलकर बंद हुआ। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण चुनौतियों का सामना कर रही अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिये आरबीआईं की तरफ से किये गये उपायों की घोषणा से बाजार में मजबूती आयी। कारोबारियों के अनुसार बैंक, औषधि तथा आईंटी कंपनियों के शेयरों की अगुवाईं में बाजार में तेजी आयी। हालांकि रपये की विनिमय दर में गिरावट से तेजी पर कुछ अंकुश लगा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसईं सेंसेक्स 424.04 अंक यानी 0.88 प्रतिशत उछलकर 48,677.55 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.35 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,617.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 5.94 प्रतिशत बढ़त के साथ सर्वाधिक लाभ में सन फार्मा रही। इसके अलावा कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईंसीआईंसीआईं बैंक, डा. रेड्डीज, टाइटन और टीसीएस में भी तेजी रही। दूसरी तरफ केवल तीन शेयरों..बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एचयूएल..में 1.75 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.