आईंपीएल आयोजक कुछ चीजों में बेहतर कर सकते थे : कमिंस

( 4695 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

आईंपीएल आयोजक कुछ चीजों में बेहतर कर सकते थे : कमिंस

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लेकर आयोजक कुछ चीजों को बेहतर कर सकते थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के इस अहम सदस्य ने कहा कि आईंपीएल का पिछला सत्र यूएईं में शानदार तरीके से आयोजित किया गया था जिसके बाद आयोजकों ने इस साल इसे भारत में कराने का फैसला किया। आईंपीएल बायो-बबल  में कोविड-19 सांमण के कईं मामलों के बाद मंगलवार को इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।

पिछले साल भी कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के कारण आईंपीएल को पहले टाल दिया गया था और फिर देरी से यूएईं में इसका आयोजन हुआ। कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, पिछले साल आईंपीएल का आयोजन यूएईं में हुआ और वह शानदार तरीके से आयोजित टूर्नामेंट था। उन्होंने कहा, इस साल उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत में कईं शहरों में इसे आयोजित करने का फैसला किया। मैं चीजों को देखते हुए यकीन के साथ कह सकता हूं कि वे कुछ मामले में बेहतर कर सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.