ममता ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

( 9078 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

ममता ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

कोलकाता, राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शेंगी नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को बधाईं दी।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाईं। बनर्जी ने बांग्ला भाषा में शपथ ली।टीएमसी सूत्रों ने बताया कि बुधवार को अकेले बनर्जी ने शपथ ली और उनके मंत्रिमंडल को नौ मईं को यानि बंगाली सांस्कृतिक प्रतीक नोबेल पुरस्कार विजेता रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती के दिन अन्य मंत्रियों के शपथ के साथ विस्तार दिया जाएगा। बनर्जी ने शपथ लेने के बाद कहा, हमारी पहली प्राथमिकता कोविड स्थिति को नियंत्रित करने की है। हिंसा की घटनाएं जिनमें भाजपा और टीएमसी के कईं कार्यंकर्ताओं की जान जाने की खबर है, उनका जिा करते हुए बनर्जी ने कहा, मैं आज से कानून-व्यवस्था को देखूंगी और सख्ती से इससे निपटूंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.