वर्ल्ड लाफ्टर फेस्टिवल में तनाव मुक्ति के लिए होगा लाफ्टर योगा

( 13651 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 21 02:05

वर्ल्ड लाफ्टर फेस्टिवल में तनाव मुक्ति के लिए होगा लाफ्टर योगा

आलोक संस्थान, आलोक इंटरेक्ट क्लब, भारत विकास परिषद दक्षिण प्रांत,भारत विकास परिषद मेवाड़, रोटरी क्लब उदयपुर, बजरंग सेना, जगन्नाथ धाम सेक्टर 7, इंस्पायरो ग्रुप के सयुक्त तत्वथान में वर्ल्ड लाफ्टर फेस्टिवल में लाफ्टर मेस्ट्रो मेडला के प्रणेता डॉ प्रदीप कुमावत द्वारा वर्चुअल प्लेटफार्म पर आलोक संस्थान के फेसबुक पेज व यूट्यूब के माध्यम से 7 मई शनिवार को सांय 5.30 बजे आयोजन होगा जिसे विश्व भर के लोग जुड़कर लाभान्वित हो सकेंगे।
 डॉ प्रदीप कुमावत कोरोना संकट काल मे तनाव मुक्ति, फेफड़ो के लिए स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से विभिन्न गम्भीर बीमारियों के रोकथाम के लिए 52 प्रकार के विशेष लाफ्टर योगा कराएंगे* जिनके वैज्ञानिक आधार भी प्रस्तुत करेंगे जिसमें अधिक से अधिक लोग जुड़कर लाभान्वित हो सकेंगे।
लाफ्टर मेस्ट्रो मेडला के प्रणेता डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया कि हसना व्यक्ति के जीवन में अधिक महत्वपूर्ण है जो विभिन्न  गंभीर बीमारियों का एकमात्र निदान है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.