अमेरिका में अश्वेत शख्स ने सिख व्यक्ति पर हथौड़े से किया हमला

( 6170 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 May, 21 04:05

अमेरिका में अश्वेत शख्स ने सिख व्यक्ति पर हथौड़े से किया हमला

न्यूयॉर्क,  न्यूयॉर्क में ब्रूकलिन के एक होटल में एक अश्वेत व्यक्ति ने एक सिख व्यक्ति पर हथौड़े से हमला कर दिया और उस पर चिल्लाते हुए कहा, मैं तुम्हें पसंद नहीं करता और तुम्हारी त्वचा का रंग भी मेरे जैसा नहीं है।

घटना के बाद न्यूयॉर्क स्थित एक पैरोकार समूह ने जांचकर्ताओं से यह पता लगाने का अनुरोध किया है कि क्या यह हमला नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध है। न्यूयॉर्क डेली न्यूज वेबसाइट की एक खबर के अनुसार, एस्टोरिया के रहने वाले सुमित अहलुवालिया (32) ने कहा कि उन पर हमला करने वाला व्यक्ति नस्ली घृणा से भरा हुआ था।

अहलुवालिया ने बताया कि अश्वेत व्यक्ति ने ब्राउन्सविले में उनके कार्यंस्थल पर 26 अप्रैल को हमला किया। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति सुबह करीब आठ बजे होटल की लॉबी में आया और चिल्लाने लगा।अहलुवालिया ने कहा, जब मैं उससे बात करने गया तो वह मेरी तरफ दौड़ने लगा और उसने जेब में हाथ डाला तो मुझे लगा कि वह बंदूक निकाल रहा है। इस पर उन्होंने हमलावर से कहा, क्या हुआ? तुम मेरे भाईं हो। इसके बाद हमलावर ने कहा, तुम्हारी त्वचा का रंग मेरे जैसा नहीं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.