कोविड-19 संक्रमण से उबर रहे हैं प्रकाश पादुकोण

( 10425 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 May, 21 03:05

कोविड-19 संक्रमण से उबर रहे हैं प्रकाश पादुकोण

नईं दिल्ली, भारत के पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं और बेंगलुरू के अस्पताल में इस संक्रमण से उबर रहे हैं। प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का 1980 में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय 65 साल के पादुकोण को इस हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
इस दिग्गज खिलाड़ी के मित्र और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) के निदेशक विमल कुमार ने पीटीआईं को बताया, लगभग 10 दिन पहले प्रकाश, उनकी पत्नी (उजाला) और दूसरी बेटी (अनीशा) में लक्षण दिखाईं दिए और उन्होंने परीक्षण कराया और नतीजे पॉजिटिव आए।
उन्होंने कहा, उन्होंने स्वयं को पृथकवास में रखा है लेकिन एक हफ्ते बाद भी प्रकाश का बुखार कम नहीं हुआ इसलिए पिछले शनिवार को उन्हें यहां बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया। विमल ने कहा, वह अब ठीक है। उनके सारे अंग सही काम कर रहे हैं, उनकी पत्नी और बेटी घर पर हैं और उन्हें भी दो या तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है। विश्व बैडमिंटन के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक पादुकोण 1970 और 1980 के दशक में भारतीय खेल के लिए आदर्श के रूप में उभरे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.