कैदियों के समझौते पर ईंरान के दावों का अमेरिका ने किया खंडन

( 5560 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 21 03:05

कैदियों के समझौते पर ईंरान के दावों का अमेरिका ने किया खंडन

वाशिंगटन,  अमेरिका और ईंरान कैदियों की रिहाईं को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस वार्ता से अवगत एक व्यक्ति ने इस बारे में बताया। अमेरिका ने ईंरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित समझौते के बाधित होने की खबर से रविवार को इनकार किया था।

कैदियों की अदला-बदली अमेरिका और ईंरान के बीच कोईं असामान्य बात नहीं है और दोनों देशों ने हाल के वर्षो में नियमित रूप से कैदियों को रिहा किया है। दोनों देशों के बीच कोईं भी गतिविधि विशेष रूप से संवेदनशील है जबकि अमेरिका में जो बिडेन प्रशासन ईंरान के साथ फिर से परमाणु वार्ता शुरू करने को लेकर आशान्वित है। दोनों देशों के बीच 2015 के परमाणु समझौते में कैदियों की अदला-बदली भी शामिल है। यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया जब ईंरान में प्रसारित एक खबर में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि अमेरिकी और ब्रिटिश कैदियों के बदले में ईंरान को अरबों डॉलर मिलेंगे। अमेरिकी अधिकारियों ने तत्काल इस रिपोर्ट का खंडन किया। हालांकि इस वार्ता से अवगत एक व्यक्ति ने बताया कि बातचीत जारी है और मध्यस्थों के माध्यम से संदेश भेजे जा रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.