निर्यांतकों को निर्यांत कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद

( 10613 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 21 02:05

निर्यांतकों को निर्यांत कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद

नईं दिल्ली । दुनिया के बड़े बाजारों में उत्साहजनक मांग को देखते हुए देश में कोरोना सांमण के प्रकोप के बावजूद निर्यांतकों ने देश निर्यांत कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद जताईं है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन एफईंआईंओ के अध्यक्ष एस.के सराफ ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में कोरोना के कारण लगाए आंशिक या सम्पूर्ण प्रतिबंधों से विनिर्माण और निर्यांत संबंधित सेवाओं को छूट दी गईं है। केंद्र सरकार ने भी माल की अंतर-राज्य आवाजाही की अनुमति भी दे रखी है। उन्होंने कहा, कोरोना के प्रकोप के कारण हालांकि परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उदृाोगों में पूर्ण श्रम शक्ति के साथ काम नहीं हो पा रहा हैं। हमें उम्मीद है कि कोरोना की दूसरी लहर मध्य मईं से कमजोर हो जाएगी और बाद में स्थिति बेहतर होती चली जायेगी। बड़े बाजारों में मांग को देखते हुए हमें निर्यांत में लगातार वृद्धि की उम्मीद हैं। सराफ ने खरीदारों की जल्दी वितरण की मांग को लेकर कहा, ज्यादातर खरीदार मौजूदा स्थिति को समझ रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं क्योंकि वे भी इसी तरह की चुनौतियों से गुजर चुके हैं या अभी भी संघर्ष रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.