अक्टूबर-अप्रैल में चीनी उत्पादन दो करोड़ 99.1 लाख टन

( 8431 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 21 02:05

अक्टूबर-अप्रैल में चीनी उत्पादन दो करोड़ 99.1 लाख टन

नईं दिल्ली,  चीनी उदृाोग के प्रमुख संगठन, भारतीय चीनी मिल संघ इस्मा ने सोमवार को कहा कि विपणन सत्र 2020-21 के अप्रैल महीने तक देश का चीनी उत्पादन दो करोड़ 99.1 लाख टन तक पहुंच गया है। इस्मा ने कहा कि चीनी निर्यांत के संबंध में, चीनी मिलों ने अब तक 54 से 55 लाख टन के निर्यांत के लिए अनुबंध किया है। इसमें से 35 लाख टन का निर्यांत किया गया है, जबकि इस महीने तक 10 लाख टन का और निर्यांत किये जाने की उम्मीद है। एथेनॉल के बारे में इस्मा ने कहा कि चीनी मिलों ने इस साल के 19 अप्रैल तक तेल विपणन कंपनियों को 117.72 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति की है, जबकि कुल अनुबंधित मात्रा 302.53 करोड़ लीटर है। अदृातन उत्पादन के आंकड़े जारी करते हुए, इस्मा ने कहा कि देश भर की चीनी मिलों ने वर्ष 2020-21 के विपणन सत्र ाअक्टूबरसितंबरा की अक्टूबर-अप्रैल अवधि के दौरान दो करोड़ 99.1 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। इस्मा ने विपणन सत्र 2020-21 में चीनी उत्पादन 3.02 करोड़ टन होने का अनुमान जताया है, जो पिछले सत्र के दो करोड़ 74.2 लाख टन के उत्पादन से अधिक है। इस्मा के आंकड़ों के अनुसार, देश का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन इस साल अप्रैल तक एक करोड़ 5.6 लाख टन से थोड़ा कम है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह उत्पादन एक करोड़ 16.5 लाख टन था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.