सोने में 310 रुपए, चांदी में 580 रुपए की तेजी

( 13624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 21 02:05

सोने में 310 रुपए, चांदी में 580 रुपए की तेजी

नईं दिल्ली,  वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार तथा रुपये के मूल्य में गिरावट से स्थानीय सर्ाफा बाजार में सोमवार को सोने का दाम 310 रुपये की तेजी के साथ 46,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है।
पिछले दिन के कारोबार में सोना 46,270 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी भी 580 रुपये की तेजी के साथ 67,429 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गईं। पिछले कारोबारी सत्र में यह 66,849 रुपये पर बंद हुईं थी।
अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ 74.33 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,777 डालर प्रति औंस हो गया वहीं चांदी मामूली लाभ के साथ 26.06 डालर प्रति औंस पर बोली गईं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.