श्रीलंका के आलराउंडर परेरा ने संन्यास लिया

( 7304 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 21 02:05

श्रीलंका के आलराउंडर परेरा ने संन्यास लिया

कोलंबो, श्रीलंका के आलराउंडर और पूर्व कप्तान तिषारा परेरा ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा की। श्रीलंका क्रिकेट  (एसएलसी) को भेजे पत्र में परेरा ने कहा कि उन्होंने लगता है कि यह उनके संन्यास लेने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सही समय है। परेरा 32 साल के हैं। उन्होंने छह टेस्ट, 166 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। उनके दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट  में खेलने की उम्मीद है। परेरा ने एसएलसी को लिखे पत्र में कहा, मुझे गर्व है कि मैं सात क्रिकेट  कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर पाया और बांग्लादेश में भारत के खिलाफ 2014 टी20 वि कप में टीम की जीत में योगदान दिया। यह मेरे जीवन का अहम पल रहा। एसएलसी ने भी राष्ट्रीय टीम की सफलता में परेरा के योगदान को स्वीकार किया। एसएलसी के सीईंओ एश्ले डिसिल्वा ने बयान में कहा, तिसारा शानदार आलराउंडर थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका क्रिकेट  को काफी योगदान दिया और देश के क्रिकेट  लम्हों में भूमिका निभाईं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.