कोविड संबंधी मदद मांगने वालों का उत्पीड़न करने पर दंडात्मक कार्रवाईं होगी: सुप्रीम कोर्ट

( 10087 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 21 02:05

कोविड संबंधी मदद मांगने वालों का उत्पीड़न करने पर दंडात्मक कार्रवाईं होगी: सुप्रीम कोर्ट

नईं दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने केंद्रों और राज्यों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों को यह सूचित करें कि कोविड के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी पर रोक लगाने या किसी भी मंच पर मदद मांगने वाले व्यक्तियों का उत्पीड़न करने पर दंडात्मक कार्वाईं की जाएगी। न्यायालय ने कहा कि लोग इस चुनौतीपूर्ण वक्त में, इन मंचों पर हताशा में अपने प्रियजनों के लिये मदद खोज रहे हैं, उनकी मुश्किलों को राज्य और उसके तंत्रों द्वारा कार्वाईं के जरिये और नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि वह यह जानकर बेहद व्यथित हैं ऐसे मंचों पर मदद मांग रहे व्यक्तियों को यह आरोप लगाकर निशाना बनाया जा रहा है कि उनके द्वारा पोस्ट की गईं जानकारी गलत है और सोशल मीडिया पर उसे अफरातफरी पैदा करने, प्रशासन को बदनाम करने तथा राष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से डाला गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.