असम में फिर खिला कमल

( 9236 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 21 02:05

असम में फिर खिला कमल

गुवाहाटी,  भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नीत राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 74 सीटों पर जीत हासिल करके राज्य में अपनी पकड़ बनाए रखी, जबकि विपक्षी कांग्रेस नीत महागठबंधन 50 सीट ही हासिल कर पाईं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा ने 2016 की तरह इस बार भी अकेले 60 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) को नौ सीटों पर जीत मिली, जो उसे पिछले चुनाव में उसे मिली सीट से पांच कम हैं।विजेता गठबंधन के तीसरे सदस्य यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने छह सीट जीतीं। ये सभी सीटें उसने बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) से जीतीं। कांग्रेस ने 29 सीट जीतीं, जबकि पिछले चुनाव में उसने 26 सीट हासिल की थीं। कांग्रेस के सहयोगी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोोटिक फ्रंट (एआईंयूडीएफ) ने 16 सीटों पर विजय प्राप्त की, जो 2016 से तीन अधिक सीट हैं।सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुईं बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) को चार सीट मिलीं।भाजपा ने 2016 में जो सीटें जीती थीं, उसने उसमें से 49 सीटें जीतीं और 11 नईं सीटों पर विजय प्राप्त की। कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत बरकरार रखीं।आठ सीटों पर जीत का अंतर एक लाख से अधिक रहा, जिनमें से एआईंयूडीएफ एवं भाजपा ने तीन-तीन और कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं।एआईंयूडीएफ के रफीकुल इस्लाम ने जनिया क्षेत्र में सबसे अधिक।,44,775 के अंतर से जीत हासिल की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.