बाल सुरक्षा नेटवर्क वर्चुअल बैठक

( 9384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 21 02:05

बालकों की सुरक्षा व सहायता के लिए होगी चर्चा

बाल सुरक्षा नेटवर्क वर्चुअल बैठक

उदयपुर। राजस्थान सहित  आदिवासी अंचल के उदयपुर संभाग  में Covid - 19 महामारी दौरान "बालकों की सुरक्षा एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता " हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं के समन्वित प्रयासों एवं सरकार के साथ बेहतर समन्वयन को लेकर बाल सुरक्षा नेटवर्क द्वारा 4 मई, मंगलवार प्रातः11: 30 बजे  वर्चुअल बैठक का आयोजन रखा गया है। 

नेटवर्क के संयोजक बी. के. गुप्ता ने बताया कि बैठक मै राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. शैलेंद्र पंड्या, अरावली जयपुर के निदेशक वरुण शर्मा एवं AHTU मुख्यालय जयपुर के मनोनीत अधिकारी संदर्भ प्रदान करेंगे।
प्रवक्ता हरीश पालीवाल ने बताया कि इस बैठक में उदयपुर बांसवाड़ा डूंगरपुर चित्तौड़ राजसमंद प्रतापगढ़ के अलावा जयपुर भरतपुर व राजस्थान के अन्य जिलों में बालकों के संरक्षण एवं उनके सर्वोत्तम हित में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के सदस्यगण चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण अधिकारी बच्चों पर किए जा रहे इस महामारी के दौरान अपने प्रयास पर विचार सांझा करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.