प्रबन्ध अध्ययन संकाय में ऑनलाइन अभिभावक शिक्षक संवाद।

( 3871 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 21 15:04

प्रबन्ध अध्ययन संकाय में ऑनलाइन अभिभावक शिक्षक संवाद।

प्रबन्ध अध्ययन संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में अभिभावक - शिक्षक संवाद ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थियो के 75 अभीभावको ने सहभागिता की। संकाय के निदेशक एवं चेयरमैन प्रो हनुमान प्रसाद ने अभिभावकों की संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान में विश्वविद्यालय  बेहतरीन नेतृत्व में है।

कुलपति के नेतृत्व में गत कुछ ही माह में बहुत सारी गतिविधियों को अंजाम दिया गया जिससे न सिर्फ विश्विद्यालय की ख्याति में इजाफा हुआ है वरन इससे विधार्थी भी लाभान्वित हुए है। आगे बोलते हुए प्रो प्रसाद ने अभिभावकों से कोविड के लिए दिए सरकारी नियमों की पालना के लिए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा उपलब्ध संसाधनों में प्रसन्न रहने का संदेश दिया। इसके अतरिक्त उन्होंने संकाय में विद्यार्थियो को दी जाने वाली सुविधाओं जिसमे लाइब्रेरी में उपलब्ध 22000 पुस्तको, फ्री इंटरनेट, कंप्यूटर लैब इत्यादि की जानकारी साझा की। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में कोर्सेज लगभग पूर्ण कर लिए गए है, अधिकतर आंतरिक मूल्यांकन पूर्ण कर लिया गया है, छात्रों को बुक बैंक से पुस्तके वितरित की जा चुकी है। अतः विद्यार्थियो के पास ज्ञानार्जन का पूर्ण आधार एवम सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है अतः अब परिजन अपने बच्चो को पढ़ने के लिए अभिप्रेरित करे। विश्वविद्यालय द्वारा इस बार एक यूनिट कम करने की जानकारी साझा करते प्रो प्रसाद ने विद्यार्थियों से शेष रहे समय में उस घटाई यूनिट को भी पढ़ने को प्रेरित करने को कहा ताकि वे व्यवसायिक जगत के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो।  इसके अतिरिक्त उन्होंने संकाय द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संकाय ने  कॉरपोरेट जगत, अकादमिक जगत तथा विद्यार्थियो के लिए गत एक वर्ष में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिनमे बी पी सी एल ट्रेनिंग प्रोग्राम, वेबिनार, ई वर्कशॉप, प्रसन्नता दिवस समारोह, राजस्थान दिवस, क्रिकेट प्रतियोगिता, बिजनेस प्लान, बीपीसीएल ऑनलाइन साइक्लोथन, ट्रेजर हंट इत्यादि प्रमुख है। इस अवसर पर उन्होंने कुलपति प्रो अमेरिका सिंह का परिजनों को प्रेषित संदेश कि  विश्वविधालय के सभी विद्यार्थियो के हितों की रक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे तथा उन्होंने सभी परिजनों एवम उनके परिवार की कुशलता की कामना साझा की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संकाय के वरिष्ठतम संकाय सदस्य प्रो करुणेश सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अभिभावकों को आश्वस्त किया कि वर्तमान परिस्थितियों विद्यार्थियो के भविष्य के संबंध में सरकार एवम विश्वविद्यालय के आदेशों एवम निर्णयों की अक्षरशः पालना की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से अध्ययन कर अपडेट रहने का आह्वान किया। संकाय के ही प्रो अनिल कोठारी अभिभावकों से कहा की वे अपने बच्चो को पुस्तको अथवा ई रिसोर्सेज से पढ़ाई जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा तथा अध्ययन में किसी प्रकार की बाधा या प्रश्न हो तो उन्हे व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल संबंधित प्राध्यापक की सहायता लेनी चाहिए। जिसके लिए संकाय के सभी प्राध्यापक उपलब्ध एवं आतुर है। इसके अतिरिक्त उन्होंने संकाय द्वारा हाल ही में चालू किए गए  स्किल पाठ्यक्रमों डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग, डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट की जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों में डा रघुवीर सिंह जी के विद्यार्थियो को पाठ्य सामग्री की चिंता का निराकरण विश्वविधालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक, ई रिसोर्सेज एवम बुक बैंक में प्रदत्त पुस्तकों से किया गया। अधिकतर परिजनों की परीक्षा के संबंध में आशंकाओं एवम अगले सेमेस्टर की पढ़ाई के संदर्भ में निदेशक प्रोफेसर हनुमान प्रसाद ने परिजनों को आवस्त किया कि सरकार एवम विश्वविद्यालय के इस संबंध में प्राप्त निर्देशों को संकाय में अविलंब लागू किया जाएगा तथा परिजनों की आशंकाओं एवम सुझावों को शीघ्र  विश्वविद्यालय प्रशासन के सम्मुख रखा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का धन्यवाद श्रेया सिंघवी ने किया। कार्यक्रम में परिजनों के अलावा टीचिंग कंसल्टेंट रानू नागौरी, ट्विंकल जैन, स्वाति बंडी एवम तकनीकी सहायक हेमंत कटारिया भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.