आयुष अमृत क्वाथ के प्रति लोगों में खासा उत्साह

( 8960 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 21 14:04

आयुष अमृत क्वाथ के प्रति लोगों में खासा उत्साह

उदयपुर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में लोग पूर्ण उत्साह के साथ आयुष अमृत क्वाथ का सेवन कर रहे हैं।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि लोग बड़ी संख्या में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए काढ़े का सेवन कर रहे है। उन्होंने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ कोरोना से बचाव के लिए यह काढ़ा कारगर है। विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों एवं आयुर्वेद औषधियों से निर्मित इस आयुष क्वाथ में गिलोय, वासा, कंटकारी, हरिद्रा, सौंठ, भारंगी, तालिस पत्र, मधुयष्ठी, तुलसी पंचांग, काली मिर्च, लौंग, पिपल्ली, चिरायता आदि प्रमुख गटक हैं। डॉ औदीच्य ने बताया कि इस सेवा कार्य में डॉ रेखा पाडलिया, चार्टर्ड इंजीनियर जिग्नेश शर्मा, कंपाउंडर प्रदीप व्यास, शारदा जालोरा, राजेन्द्र जालोरा आदि का सहयोग दे हे। यह कार्यक्रम 30 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक औषधालय परिसर में जारी रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.