बाँसवाड़ा शहर की सबसे बड़ी 5 महाआरती उतारी

( 9687 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 21 10:04

बाँसवाड़ा शहर की सबसे बड़ी 5 महाआरती उतारी

रामनवमी के पर्व पर इस बार भी कोरोना का असर रहा। इस बार तपोभूमि लालीवाव मठ में महंत हरिओमदास महाराज एवं पुजारी द्वारा परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना एवं बाँसवाड़ा शहर की सबसे बड़ी 5 महाआरती उतारी गई  । लेकिन इसमें आम लोगों की सहभागिता नहीं हो सकी।
मठ परिसर में सभी मंदिर की ध्वजा बदली गई ।  बहुत कम श्रद्धालु मंदिर आये जो आये भी बाहर से ही प्रणाम कर चले गये। भीड़ की स्थिती ना हो इस कारण मंदिर के मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापना किया गया। महंतजी द्वारा भगवान रामजन्मोत्सव बड़े ही प्रेमभाव से मनाया गया एवं भगवान श्रीराम से विश्व को रोगमुक्त करने की प्रार्थना की गई।
महंतजी ने बताया कि कोरोना महामारी से विश्व में शांति को लेकर रामजन्मोत्सव के पावन अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना कि गई । महंतजी ने बताया की कोरोना महामारी को लेकर इस बार भी रामजन्मोत्सव पर भक्तों को भगवानजी के दर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से करवाये गए ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.