वाहन निर्माताओं पर भी छाया कोरोना़ का खौफ

( 10795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 21 08:04

वाहन निर्माताओं पर भी छाया कोरोना़ का खौफ

प्रमुख आटो विनिर्माताओं मारुति सुजुकी इंडि़या (एमएसआई)‚ टोयोटा किलास्कर मोटर और होंडा कार्स ने आशंका जताई है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से उनकी बिक्री घट सकती है। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी एमएसआई ने कहा कि आटो बिक्री आÌथक वृद्धि के साथ ही उपभोक्ता भावना के साथ भी जुड़ी हुई है।  एसएसआई के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा‚ ‘कोविड–१९ की स्थिति बिगड़ने से पक्का है कि ग्राहक भावना पर नकारात्मक असर होगा और इसका बिक्री पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।' उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते कारों की आपूÌत करना संभव नहीं होगा‚ लेकिन इसके साथ ही इससे ग्राहकों पर मनोवैज्ञानिक रूप से नकारात्मक असर होता है। टोयोटा किलाæस्कर मोटर (टीकेएम) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि स्थानीय प्रतिबंधों से कारों की मांग और आपूÌत कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं । उन्होंने कहा‚ ‘प्रतिबंधों की गंभीरता और विस्तार के आधार पर हम केवल महीने के अंत में रु झान और आंकड़ों को बता सकेंगे। फिलहाल हमारे पास मांग काफी अच्छी है। हम स्थानीय प्रतिबंधों और लॉकडाउन के बावजूद ग्राहकों की मांग को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।' होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि वह नए हालात पर कड़ी नजर रख रही है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा‚ ‘लॉकडाउन और सप्ताहांत के कर्फ्यू से बिक्री प्रभावित होगी क्योंकि कुछ जगह शोरूम बंद हो जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.