जयशंकर की यूएई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों‚ कोविड़ पर वार्ता

( 7299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 21 06:04

जयशंकर की यूएई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों‚ कोविड़ पर वार्ता

अबू धाबी ।  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान से एक बार फिर ‘उपयोगी वार्ता' की‚ जिसमें दोनों नेताओं ने कोविड़–१९ के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा की । जयशंकर द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढवा देने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। वह क्षेत्र में‚ विशेषकर अफगानिस्तान में बदलते भू–राजनीतिक घटनाक्रम के बीच संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं। जयशंकर ने रविवार को ट्वीट किया‚ द्विपक्षीय सहयोग पर यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान के साथ एक बार और उपयोगी वार्ता हुई। हमने फरवरी में इस विषय पर शुरू हुई वार्ता को आगे बढया।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.