सिंधी बाजार औषधालय में आयुष अमृत क्वाथ वितरण शुरू

( 22304 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 21 14:04

सिंधी बाजार औषधालय में आयुष अमृत क्वाथ वितरण शुरू

 राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयुष अमृत क्वाथ का वितरण सोमवार से शुरू हुआ।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शासन सचिव महोदय आयुर्वेद जयपुर एवं निदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं कोरोना से बचाव के लिए क्वाथ का वितरण किया जा रहा है। औषधालय में डॉ. औदिच्य के निर्देशन में योग प्रशिक्षक जिग्नेश शर्मा ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि को नमन कर वैदिक मंत्रो के साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुष अमृत क्वाथ तैयार किया।
उन्होंने बताया कि औषधालय परिसर में राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 450 व्यक्तियों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। साथ ही 100 परिवार को सूखा क्वाथ भी वितरित किया एवं 25 व्यक्तियों ने इम्युनिटी बूस्टर का सेवन किया। इस सेवा कार्य में डॉ रेखा पाडलिया, नरेंद्र सिंह झाला एवं स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा। काढ़ा वितरण 30 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक औषधालय परिसर में होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.