आरएएसी बटालियन में कॉन्स्टेबल भर्ती के संबंध में निर्देश जारी

( 8486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 21 14:04

आरएएसी बटालियन में कॉन्स्टेबल भर्ती के संबंध में निर्देश जारी

उदयपुर,12वीं बटालियन आरएसी (आईआर) विकासपुरी, दिल्ली की कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 में कानिस्टेबल सामान्य डयूटी के 42 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा के आयोजन के बाद गठित बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण हेतु पात्र अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है।
बटालियन के कमाण्डेन्ट लवली कटियार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके लिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल दस्तावेज यथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने एवं रिश्तेदार द्वारा जारी नहीं हों, दहेज नहीं लेने संबंधी घोषणा पत्र, संतान सम्बन्धित घोषणा पत्र, एक से अधिक जीवित पति/पत्नी नहीं होने संबंधी शपथ पत्र, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के सम्बन्ध में घोषणा पत्र, दो फोटो पहचान पत्र, आर्थिक पिछड़ा वर्ग का वर्ष 2019-20 का प्रमाण पत्र (वर्ष 2018-19 की आय के आधार पर जारी), 10 पासपोर्ट साइज के नवीनतम रंगीन फोटो, भूतपूर्व सैनिक डिस्चार्ज बुक, विधवा/तलाकशुदा होने संबंधी प्रमाण पत्र व विशेष योग्यता प्रमाण पत्र स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो छायाप्रतियों सहित 26 अप्रेल को सुबह 6 बजे बटालियन के रियर मुख्यालय देबारी उदयपुर में उपस्थित होना होगा। निर्धारित समयावधि पर उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति हेतु इच्छुक नहीं मानते हुए चयन सूची से अभ्यर्थी का नाम पृथक कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आने वाले समस्त अभ्यर्थियों एवं कार्यालय स्टाफ को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 हेतु जारी गाईडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का यात्रा भŸाा व अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।
चयन किये गये अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाईट, कार्यालय कमाण्डेन्ट 12वीं बटालियन आरएसी (आईआर) विकासपुरी, दिल्ली तथा रियर मुख्यालय देबारी, उदयपुर के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है, फिर भी कार्यालय कमाण्डेन्ट 12वीं बटालियन आरएसी (आईआर) दिल्ली की सूचना को अधिकृत माना जाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.