जोधपुर स्टेशन पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट वाले यात्रियों के लिये ग्रीन चैनल बनाया

( 8340 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 21 10:04

 जोधपुर स्टेशन पर  आरटी-पीसीआर रिपोर्ट वाले यात्रियों के लिये ग्रीन चैनल बनाया

कोविड 19 के पुन: बढते हुए प्रभाव को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जॉचने तथा रेलवे स्टेशन से यात्रियों की सुविधाजनक निकासी हेतु जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ग्रीन चैनल बनाया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के  वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश तथा मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के आदेशानुसार आरटी- पीसीआर रिपोर्ट लाने वाले यात्रियों की जोधपुर रेलवे स्टेशन से निकासी में सुविधा के लिये ग्रीन चैनल बनाया गया है। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर इसके लिये हरे रंग के गोले बनाये गये हैं। कोविड प्रोटोकॉल अनुसार निर्धारित दूरी पर एक लाइन में बनाये गये गोले प्लेटफार्म से रेलवे स्टेशन के निकास द्वार तक बनाये गये है। यात्रियों की जानकारी हेतु  बोर्ड लगाये गये है तथा अनाउंसमेन्ट के जरिये बताया जा रहा है कि ट्रेन से आने वाले जिन यात्रियों के पास निर्धारित अवधि की नेगेटिव आरटी- पीसीआर रिपोर्ट साथ में है, वे इस रिपोर्ट को दिखाने के लिये तैयार रखते हुए हरे गोले वाली लाइन में निकास द्वार की तरफ बढें। जिन यात्रियों के पास वैध आरटी- पीसीआर रिपोर्ट नहीं है उनके लिये समानंतर पीले गोले की लाइन बनाई गई है जिस पर चलकर वे अपना कोविड 19 टेस्ट के लिये सैम्पल देंगे। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने यात्रियों की सुगम निकासी तथा जोधपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ भाड़ की स्थिति से बचाने के लिये मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विकास खेडा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री मित्र भी कार्यरत है जो मुख्य रुप से  सोशल डिस्टेनसिंग मॉस्क तथा सेनिटाइजिंग व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहें है। इस प्रकार लंबी दूरी से आने वाली तथा ज्यादा यात्रियों वाली ट्रेनों के यात्रियों की निकासी को सुगम बनाया गया है। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने सभी यात्रियों से कोविड 19 के प्रति सावधान रहने , मॉस्क लगाये रखने, हाथ धोते रहने तथा कोविड अनुरुप व्यवहार अपनाने के बारे में अपील की है।

 इस बीच मॉस्क नहीं लगाये रखने वाले यात्रियों के प्रति सख्ती दिखाते हुए जोधपुर रेल मंडल पर 51 यात्रियों से मॉस्क नहीं लगाये रखने के लिये 7660 रुपये जुर्माना वसूला गया है।            


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.