अमित महता महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय सह निदेशक मनोनीत

( 8505 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 21 10:04

अमित महता महावीर इंटरनेशनल के  अंतराष्ट्रीय सह निदेशक मनोनीत

महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष शांति कुमार जैन ने 2021 - 2023  के कार्यकाल के लिए महावीर इंटरनेशनल कि कार्यकारिणी में युथ डेवलपमेंट के अंतराष्ट्रीय सह निदेशक पद पर अमित महता को मनोनीत किया ।

युवा प्रताप केंद्र के सह सचिव आशीष चौधरी ने बताया कि अमित महता वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जिला भीलवाड़ा के सह कोषाध्यक्ष है साथ ही महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र भीलवाड़ा के अध्यक्ष है और उनके द्वारा किये कार्यो और उनके विज़न को देख कर महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एस. के. जैन ने ये दायित्व प्रदान किया ।

अमित महता ने बताया कि भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रतिपालन करते हुए सेवा कार्यो के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यो, जिलों, एवं देहात तक हमे महावीर इंटरनेशनल की शाखाओं का विस्तार करना है, महावीर इंटरनेशनल संस्था भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक, नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए विकास की और अग्रसर है जो कि अन्य संगठनों से अलग एवं विश्वसनीय संगठन बनाती है ।

अमित महता के इस मनोनयन पर भीलवाड़ा केंद्र के चैयरमेन अशोक पोखरना, क्षेत्रीय सचिव 3 मंजू पोखरना, जोन चैयरमेन कन्हिया लाल बोरदिया, युवा प्रताप केंद्र सचिव मुकेश मेडतवाल, समाजसेवी बलवीर चोरडिया, मंजू खटवड, पुष्पा मेहता, नवरत्न मल बम्ब, एन. के. जैन, रमेश चंद्र पाटनी, पारस मल पीपाड़ा, महावीर इंटरनेशनल मीरा की अध्यक्ष चंद्रा रांका, सचिव निशा सोनी, डाइमंड केंद्र की अध्यक्ष प्रीति बोहरा, युवा प्रताप केंद्र के उपाध्यक्ष प्रशांत शाह, अमित माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र द्विवेदी, सुशीला चौधरी, विजया चौधरी, अर्चना सोनी, मंजू बापना सहित सभी सदस्यों ने अमित महता के मनोनयन पर  बधाई दी ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.