दिल्ली में कोरोना के मामले 25 हजार के पार

( 7166 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 21 07:04

दिल्ली में कोरोना के मामले 25 हजार के पार

नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई। संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से मिली। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 161 और मरीजों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी। ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नए मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.