जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भीलवाड़ा जिला कलक्टर भी हुए शामिल

( 14396 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 21 05:04

जिले को कोरोनावायरस से बचाना मेरा पहला कर्तव्य, इसके लिए पूरा प्रशासन हर संभव मदद को तैयार- श्री नकाते

जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भीलवाड़ा जिला कलक्टर भी हुए शामिल

भीलवाडा । कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु राजस्थान के वर्तमान परिदृश्य की समीक्षा बैठक रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से आयोजित हुई।

भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री षिवप्रसाद एम. नकाते ने जिले के सभी धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारिक के प्रतिनिधिगणों के साथ बैठक कर समस्त धार्मिक स्थान आमजन के लिए बंद रखने, आगामी त्योहारों को स्थगित करने सहित कोरोना के बढ़ते प्रकोप में प्रषासन का सहयोग करने की अपील की।

 प्रदेश स्तरीय बैठक से मिले दिशा निर्देशानुसार जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकरणों की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किया जाए।

 एवं साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे हेतु गठित टीम को जांच कर लक्षण पाए जाने पर दवाईयां उपलब्ध कराये।

उन्होंने सभी अधिकारियों को कोविड गाईडलाइन, रात्रिकालीन कफ्र्यू एवं कोर ग्रुप की बैठक के दिषा निर्देष  ग्रामीण स्तर पर पालना सुनिष्चित कराने को कहा।
 श्री नकाते ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को बहुत गंभीर होने पर ही उच्च स्तर पर रेफर किया जाए।

 उन्होंने सप्लाई चेन मैनेजमेंट दुरुस्त करने, मरीजों को आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने एवं चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए एंबुलेंस उपलब्ध हो
साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर अनावश्यक आगमन को रोकना सुनिश्चित कर लापरवाह लोगों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जाए ।

साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीज को घर से बाहर ना जाने एवं आइसोलेट रहने की अपील करी साथ ही चेतावनी दी की उल्लंघन करने पर ऐसे व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

      बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लापरवाह लोगों पर सख्ती से कार्यवाही करेगी,  
बैरिकेड लगाकर बेवजह आवागमन को रोकना सुनिश्चित किया जायेगा।
      बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राकेश कुमार ने सभी अधिकारियों को कहा कि कोरोना की प्रथम लहर में जिस प्रकार से सभी अधिकारियों ने अपनी भागीदारी निभाई दूसरी लहर में भी सभी अधिकारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख अपना कर्तव्य जिम्मेदारी से निभाएं।

       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल, जिला परिषद सीईओ श्री रामचन्द्र बेरवा, एडिशनल एसपी श्री गजेंद्र सिंह जोधा, जिला परिषद एसीईओ श्री एन.के. राजौरा, उपखंड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा, जिला चिकित्सा अधिकारी श्री मुष्ताक खान, पीएमओ डॉ अरुण गौड़, एसीएमएचओ श्री सीपी गोस्वामी सहित कोर ग्रुप के सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.