कोरोना की स्थिति को देखते हुए जैसलमेर ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों/कार्मिकों के अवकाश पर रोक

( 4405 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 21 04:04

कोरोना की स्थिति को देखते हुए जैसलमेर ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों/कार्मिकों के अवकाश पर रोक

जैसलमेर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए उपखण्ड मजिस्ट्रेट (इंसीडेट कमाण्डर) जैसलमेर रमेश सिरवी ने एक आदेश जारी कर उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के अन्तर्गत आने वाले समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशा तक के लिए रोक लगा दी हैं।

उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों/कार्मिकों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने-अपने मुख्यालय पर ही उपस्थित रहे तथा अपना फोन किसी भी सूरत में बन्द नहीं करे। सम्बन्धित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी/कार्मिक को आवश्यक कार्य से अवकाश की आवश्यकता होने पर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर से ही अनुमति प्राप्त कर मुख्यालय परित्याग करेगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.