विधायक गौड के प्रयासों से जल योजनाओं के लिए 10 करोड़ 50 लाख स्वीकृत

( 9204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 21 04:04

विधायक गौड के प्रयासों से जल योजनाओं के लिए 10 करोड़ 50 लाख स्वीकृत

श्रीगंगानगर,  गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड ने कहा कि विधानसभा गंगानगर में विभिन्न निर्माण व विकास कार्यो के साथ आमजन को स्वच्छ पेयजल मिले, इसको लेकर जलजीवन मिशन में 1038.42 लाख रूपये की राशि से विभिन्न कार्य करवाकर लगभग 28 गांवों से अधिक के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध लाभांवित किया जाएगा।
 श्री गौड ने बताया कि क्षेत्रीय जल योजना 4एचएच महियावाली योजना के अन्तर्गत 87.87 लाख रूपये की राशि से राईजिंग मैनपाईप, वितरण पाईप, फिल्टर इत्यादि का कार्य करवाया जाएगाए जिससे 4एचएचए 6 एचएचए 3एचएच तथा 13 एचएच के नागरिक लाभांवित होंगे। इसी प्रकार 2 एचएच नेतेवाला परियोजना के लिए 109.40 लाख रूपये की राशि से मैन पाईप, वितरण पाईप पैनल बोर्ड फिल्टर आदि के कार्य करवाया जाएगा, जिससे 2एचएच प्रथम व द्धितीय, 5 एमएल, 1एचएच व 1जी के ग्रामीण लाभांवित होंगे। इसी प्रकार क्षेत्रीय जल योजना 9 एमएल के लिए 29.40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है, जिससे 9 एमएल तथा 10 एमएल के नागरिक लाभांवित होंगे।
 श्री गौड ने बताया कि क्षेत्रीय जल योजना 24 एलएनपी के लिए 73.82 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। इन कार्यो से 24 एलएनपी, 23 एलएनपी, 20 एमएलए तथा 21 एमएल के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। जल येाजना 8 एचएच के लिए 45.48 लाख रूपये की राशि से विकास कार्य हांेगे, जिसमें 8एचएच व 7एचएच के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। क्षेत्रीय जलयोजना 1जैड व 1वाई पेयजल परियोजना के लिए 54.85 लाख रूपये की राशि से स्टोरेज टैंक, पम्पिंग मशीनरी, पेनल बोर्ड, राईजिंग मैनपाईप के कार्य करवाए जाएंगे, जिससे 1जैड व 1वाई के नागरिक, क्षेत्रीय जलयोजना गणेशगढ के लिए 422.35 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। स्वीकृत राशि से पेयजल परियोजना का सुदृढीकरण करने से गांव गणेशगढ, डूंगरसिंहपुरा, 28एलएनपी प्रथम व द्धितीय, 27 एलएनपी तथा 26 एलएनपी तथा क्षेत्रीय जलयोजना 18.19 एमएल के सुदृढीकरण व विस्तार के लिए 182.81 लाख रूपये की राशि से पेयजल परियोजना का नवीनीकरण करने से 18 व 19 एमएल के नागरिकों को स्वच्छ पयेजल मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.