रमजान में जरूरतमंदो को वितरीत होंगे राशन सामग्री के किट

( 5708 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 21 14:04

रमजान में जरूरतमंदो को वितरीत होंगे राशन सामग्री के किट


उदयपुर। लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी की ओर से रमजान माह में प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी जरूरतमंदो को राशन पैकेट घर-घर वितरित किये जाऐंगे।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि रमजान माह के मुबारक मौके पर सोसायटी सदस्यों द्वारा उन सभी जरूरतमंदो को राशन पैकेट घर-घर जाकर वितरित करेंगे जिन्होंने फार्म भरा है। उनसे उनके मोबाइल नंबर से संपर्क करके घर राशन पैकेट दिए जाएंगे।
डॉ.अगवानी ने बताया कि रमजान इबादत का पाक महीना हैं जिसमे सभी लोग रोजा रखने, नमाज, तराबीह पाबन्दी के साथ अदा करते है। इसी के चलते सोसायटी जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाती आयी है और आगे भी यह कार्य जारी रखेगी। उन लोगों तक मदद पंहुचायेगी जिनका गुजारा ठीक से नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा ने ये तालीम दी है कि माहे रमजान इबादत का पाक महीना हैं जिस में जितना लोगांे कि खिदमत और नेक काम किए जाए वो कम है।
डॉ. खलील अगवानी बताया कि इस बार सभी जरूरतमंदो को उनके घर पर ही राशन पैकेट पहुंचायें जायेंगे। कोरोंना माहमारीके कारण किसी को भी सोसायटी कार्यालय नहीं आन की सलाह दी है। उन्होंने आमजन से अपील की अपनी जकात, फित्रा और इमदाद देकर जरूरतमदों की मदद करें।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.